621 गुना सब्स्क्रिप्शन के बाद ₹275 पर लिस्ट हुआ यह IPO, इन्वेस्टर्स को मिला 141.23% का रिटर्न

Veritaas Advertising IPO यह एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है जिसका आईपीओ 13 मई सोमवार को लांच किया गया था। अपनी सार्वजनिक पेशकश में कंपनी ने कुल 7.44 लाख शेयर्स की फ्रेश एक्विटी जारी की थी इसके बदले कंपनी द्वारा बाजार से 8.48 करोड रुपए की धनराशि प्राप्त करने की योजना बनाई गई थी। वेरिटास एडवरटाइजिंगआईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसकी कीमत 109 से 114 रुपए निर्धारित की गई थी।

Veritaas Advertising IPO Timeline

IPO निवेश प्रारंभ13 मई 2024
IPO निवेश समाप्त15 मई 2024
अलॉटमेंट16 मई 2024
रिफ़ंड की शुरुआत17 मई 2024
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट17 मई 2024
लिस्टिंग डेट21 मई 2024
संभावित समय तालिका

Veritaas Advertising IPO Lot size

₹10 प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ में निवेश हेतु 1200 शेयर्स के लॉट्स बनाए गए थे। खुदरा निवेशकों को अधिकतम एक लॉट पर ही बिडिंग की अनुमति दी गई थी, जिसके बदले अपने 136800 रुपये का भुगतान करना था। जबकि हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स को न्यूनतम दो लॉट पर बिडिंग करना अनिवार्य था।

Veritaas Advertising IPO Details

फैस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस₹109 से ₹114 प्रति शेयर
लॉट साइज़1200 शेयर
कुल इश्यू साइज़7.44 लाख शेयर
फ्रेश इश्यू7.44 लाख शेयर
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक20,79,000 शेयर
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक28,23,000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
GMP₹145
Initial Public Offering
Initial Public Offering

Veritaas Advertising IPO Subscription

आम IPO की तरह वैरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ की शुरुआत भी धीमी ही रही थी। पहले दिन इस स्टॉक को मात्र 23.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जिसमे QIB ने 0% इंटरेस्ट दिखाया था। दूसरे दिन तक यह स्टॉक 119.23 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि तीसरे दिन 15 मार्च मंगलवार को 621.62 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। जिसमें QIB ने 102.41, NII ने 629.56 व रिटेल इन्वेस्टर्स ने 989.44 गुना अपनी कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन किया।

Veritaas Advertising IPO Reservation

वैरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ के 7.44 लाख शेयर्स की एक्विटी में सभी केटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्वेशन कर दिया गया था। QIB इन्वेस्टर्स को 23.87% और NII को 14.35 प्रतिशत, रिटेल इन्वेस्टर्स को 33.39 प्रतिशत शेयर्स ऑफर किए गए जबकि शेष 28.39% शेयर्स पर एंकर इन्वेस्टर व मार्केट मेकर को ऑफर किए गए।

Veritaas Advertising Limited Detail

जुलाई 2018 को अस्तित्व में आई कंपनी एक बड़ी एडवरटाइजमेंट एजेंसी है जो 360 डिग्री एड सर्विस को विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रदान करती है। कंपनी के पास पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी व शिलांग में अपने एडवरटाइजिंग स्पेस है इसके अलावा यह दिल्ली, मुंबई और पुणे में भी अपनी सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

Veritaas Advertising IPO Financial Status

पीरियड/अवधि10 Feb 202431 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट/संपत्ति926.51530.58269.00152.32
रेवेन्यू/राजस्व786.75786.75339.22234.21
टैक्स पश्चात लाभ156.7943.8912.5819.72
नेटवर्थ354.3989.6045.7125.13
कुल कर्ज228.17134.0374.73
Initial Public Offering
Initial Public Offering
  1. इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।

    वेरिटास एडवर्टाइजिंग का यह आईपीओ 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जिससे निवेशकों को 141% का लाभ हुआ।

  2. क्या इस आईपीओ में अभी निवेश किया जा सकता है?

    यह आईपीओ अब लिस्ट होकर स्टॉक बन चुका है, यदि आप इसमे निवेश करना चाहते हैं तो पहले किसी निवेशक से सलाह जरुर लें।

  3. किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।

    अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।

  4. एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

    कंपनी से संपर्क करने के लिए आप इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं-
    फोन – +91 33404 46683
    ई-मेल – info@veritaasadvertising.com
    वेबसाईट – www.veritaasadvertising.com

  5. मुझे यह शेयर खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?

    Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment