Awfis Space Solutions Ltd IPO : वर्कस्पेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऑफिस सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ लिस्ट हो चुका है इसने इन्वेस्टर्स को 13.58% तक का रिटर्न दिया। मतलब निवेशकों को ₹2028 प्रति लोट का फायदा हुआ। कंपनी ने 22 मई को अपनी सार्वजनिक पेशकश की थी जिसमें 27 मई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सका। इसमें कंपनी द्वारा लगभग 1.56 करोड़ शेयर्स की पेशकश की गई थी जिसके बदले इनके द्वारा 598.93 करोड रुपए की धनराशि जुटाए जाने की बात सामने आई।
Table of Contents
Awfis Space Solutions Ltd IPO Timeline
IPO निवेश प्रारंभ | 22 मई 2024 |
IPO निवेश समाप्त | 27 मई 2024 |
अलॉटमेंट | 28 मई 2024 |
रिफ़ंड की शुरुआत | 29 मई 2024 |
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट | 29 मई 2024 |
लिस्टिंग डेट | 30 मई 2024 |
Awfis Space Solutions Ltd IPO Lot size
कोई भी इन्वेस्टर्स न्यूनतम 39 शेयर्स के लॉट्स पर बिड लगा के इस कंपनी में निवेश कर सकता था खुदरा निवेशकों को ऑफिस सॉल्यूशन आईपीओ के अधिकतम 13 लॉट्स पर बिडिंग की अनुमति मिली जिसके लिए उन्हें 1,94,181 रुपए जमा करने पड़े। जबकि S-HNI कैटेगरी के इन्वेस्टर्स 14 से लेकर 66 लॉट्स तक निवेश कर सकते थे वहीं NII इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम 67 लॉट पर बिड्र करना अनिवार्य था।
Awfis Space Solutions Ltd IPO Details
फैस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
प्राइस | ₹364 से ₹383 प्रति शेयर |
लॉट साइज़ | 39 शेयर |
कुल इश्यू साइज़ | 1,56,37,736 शेयर |
फ्रेश इश्यू | 33,42,037 शेयर |
ऑफर फॉर सेल | 1,22,95,699 शेयर |
इश्यू का प्रकार | बुक बिल्ट इश्यू |
पूर्व-इश्यू शेयरधारक | 6,60,75,779 शेयर |
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक | 6,94,17,816 शेयर |
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म | BSE NSE |
GMP | ₹84 (29 मई) |
Awfis Space Solutions Ltd IPO Subscription
कुल चार दिनों तक चले अद्यतन काल में इसे 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। शुरुआत के तीसरे दिन तक इन्वेस्टर ने इसमें कुछ खास रुचि नहीं दिखाई जबकि अंतिम दिन Awfis solutions IPO को भारी भरकम सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपनी कैटेगरी में कुल 116.95 गुना सब्सक्राइब किया वहीं NII इन्वेस्टर्स ने 129.27 गुना, रिटेल इन्वेस्टर ने 53.23 गुना व EMP ने 24.68 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
Awfis Space Solutions Ltd IPO Reservation
9.60 गुना सब्स्क्रिप्शन के बाद ₹286 पर लिस्ट हुआ Go digit जनरल इंश्योरेंस का IPO
आईपीओ की एंट्री के समय ही अपर पार्टी के द्वारा सभी प्रकार के निवेशकों के लिए इशू रिजर्व कर दिए गए थे जिसमें से लगभग 45% शेयर्स एंकर इन्वेस्टर्स को ऑफर किए गए जबकि 30% शेयर्स QIB, 15% NII व 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखे गए थे।
Awfis Space Solutions Ltd Detail
देशभर में ऑफिस के लिए वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी में यह एक प्रमुख नाम है। यह कंपनी किसी भी संगठन के लिए उसकी आवश्यकता के अनुकूल कार्य स्थल का निर्माण करती है इसके अतिरिक्त इनके द्वारा फूड बेवरेज, आईटी सपोर्ट, इवेंट होस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है इसके प्रमोटर्स अमित रमानी बुक रनिंग लीड मैनेजर लीड मैनेजर ICICI सेक्यूरिटीस लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, iifl सेक्यूरिटीस लिमिटेड, एमकेय ग्लोबल फाइनैन्शल सर्विसेज़ लिममिटेड व रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड है।
FAQ’s related to Awfis Space Solutions Ltd IPO
-
इस IPO की लिस्टिंग प्राइस बताइए।
30 मई को Awfis solutions का यह आईपीओ ₹435 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
-
Awfis solutions IPO में निवेश करने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा?
इस आईपीओ में निवेश करने की समयसीमा अब समाप्त हो चुकी है, आप चाहे तो इस स्टॉक पर इन्वेस्ट कर सकते हैं।
-
वर्क स्पेस इंडस्ट्री में काम करने वाली इस कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है?
कंपनी से संपर्क करने के लिए आप इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं-
फोन – +91 1141061878
ई-मेल – cs.corp@awfis.com
वेबसाईट – https://www.awfis.com/ -
किसी भी IPO में निवेश के लिए न्यूनतम योग्यताएं बताइए।
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, और आपके पास पैन कार्ड, डिमेट अकाउंट है, तो आप IPO निवेश कर पाएंगे।
-
मुझे यह शेयर खरीदना चाहिए या नहीं? क्या इसमें निवेश करने से निश्चित रूप से लाभ होगा?
Today IPO पर सभी जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जाती है। IPO में निवेश करना एक जोखिन भरा काम है, अतः अपनी सूझ-बूझ के साथ निर्णय लें।